उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट होने से तीन दुकानों में लगी आग, छह लोग घायल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सोमवार को ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट होने से कई दुकानों में आग लग गई. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.

तीन दुकानों में लगी आग

By

Published : Nov 12, 2019, 1:33 AM IST

अलीगढ़: जिले में ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट होने से तीन दुकानों में आग लग गई और छह लोग घायल हो गए. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों ने दमकल के पहुंचने से पहले ही घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.

तीन दुकानों में लगी आग.

दुकान में लगी आग
मेडिकल रोड स्थित दोदपुर बाजार में अचानक ट्रांसफार्मर फटने से दुकानों में आग लग गई. वहीं रोड पर जा रहे लोग और कुछ दुकानदार आग के गोले के चपेट में आ गये. करीब छह लोग आग से बुरी तरह जख्मी हो गये.

इस भयंकर आग में तीन दुकानें जल गईं, जिनमें लाखों का नुकसान हो गया. बता दें कि एक दुकान में दो मोटरसाइकिल जलकर राख हो गईं. आग पर काबू पान के लिए दमकल की गाड़ियां आधे घण्टे लेट पहुंची थीं, जिससे स्थानीय लोगों ने झुलसे हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. ट्रांसफार्मर हटाने की मांग पहले से ही दुकानदार करते थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं घटना के बाद बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: सीएमओ ने डेंगू को बताया दैवीय आपदा, एक हफ्ते में कंट्रोल करने का किया दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details