उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: 6 नई इकाइयों को बनाया गया कोविड-19 केयर सेंटर - कोविड-19 केयर सेंटर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में 6 और इकाइयों को कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है. जिनमें अलीगढ़ में 3, एटा, हाथरस और कासगंज में एक-एक इकाई को L1 अस्पताल के रूप में अधिसूचित किया गया है.

etv bharat
कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी

By

Published : May 22, 2020, 6:59 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मंडल में 6 नई इकाइयों को कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है. जिनमें अलीगढ़ में 3, एटा, हाथरस और कासगंज में एक-एक इकाई को कोविड-19 L1 अस्पताल के रूप में अधिसूचित किया गया है. इन सभी 6 कोविड-19 केयर सेंटर को मान्यता प्राप्त होते ही मंडल में कुल 1375 आइसोलेशन बेड का इजाफा हो गया है. कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने सीएमओ और सीएमएस को आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है.

कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मरीजों के लिए जिले में बना कोविड केयर सेंटर मील का पत्थर साबित होगा. जिले में 300 बेड की क्षमता वाले जीवन ज्योति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, 200 बेड की क्षमता वाले विजन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और 225 बेड क्षमता का साई आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कोविड-19 L1 अस्पताल के रूप में सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया है.

कमिश्नर ने आगे बताया कि इसी प्रकार से जनपद एटा में 200 बेड की क्षमता वाले जनता डिग्री कॉलेज, हाथरस में केसीएन महाविद्यालय 200 बेड की क्षमता वाला और कासगंज में जवाहर नवोदय विद्यालय थारा क्षेत्र सहावर 250 बेड की क्षमता वाला कोविड-19 केयर सेंटर तथा अस्पताल के रूप में अधिसूचित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details