अलीगढ़: ब्रज भूमि में बसे अलीगढ़ में कन्हैया के रंग देखे जा सकते हैं. जहां इन दिनों पूरे देश भर में रामलीला की धूम रहती है, वहीं अलीगढ़ में श्री कृष्ण लीला का मंचन आश्चर्य में डाल देता है. आगरा रोड स्थित चिरंजीलाल कन्या इंटर कॉलेज में श्री कृष्ण लीला के लिए दर्शकों की उत्सुकता काफी देखने को मिलती है. दशहरे के समय यहां कृष्ण लीला शुरू होने की कहानी भी रोचक है.
अचल ताल स्थित श्री रामलीला गोशाला कमेटी आजादी से पहले रामलीला कराती आ रही थी. यह जिले की सबसे पुरानी रामलीला है, लेकिन सन 1971 में इस रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों में विवाद हो गया. पदाधिकारियों का एक गुट अलग हो गया और श्री कृष्ण लीला का आयोजन कराने लगा.
जिले में अग्रवाल और वार्ष्णेय समाज में विवाद हो गया था. प्रेम प्रकाश माहेश्वरी की अगुवाई में बैठक कर कृष्ण लीला कराने का निर्णय लिया गया और इसके लिए श्री कृष्ण सेवा संस्थान नाम से कमेटी गठित की गई. रामलीला के आयोजन के समय कृष्ण लीला के लिए चंदा मांगने जब कमेटी कई जगह पर गई तो उन्हें उपहास का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों ने कहा कि यह कृष्ण लीला का समय नहीं है. चंदा भी लोगों ने बमुश्किल ही दिया.
हालांकि कृष्ण लीला में मंचन के लिए वृंदावन से पद्मश्री आचार्य श्रीराम शर्मा के कलाकार आए और कृष्ण लीला का मंचन देखने के बाद दर्शक मुग्ध हो गए. इसके बाद श्री कृष्ण सेवा संस्थान कमेटी के पदाधिकारियों को चंदा एकत्र करने में दिक्कत नहीं आई. फिर कृष्ण लीला मंचन के लिए दूसरी जगह से भी मंडली को बुलाया जाने लगा. कृष्ण लीला यहां लोगों को आकर्षित करती है. इसे देखने के लिए भीड़ भी जुटती है. श्री कृष्ण लीला में प्रमुख आकर्षण शंकर लीला, छप्पन भोग लीला, रुकमणी लीला प्रमुख है और इस बार माखन चोर लीला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें माखन मिश्री का प्रसाद आम जनता को भी दिया जाएगा.