अलीगढ़:जिले के इगलास कस्बे में अवैध अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम और व्यापारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान गुस्साएं दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया. साथ ही अतिक्रमण हटवाने पहुंचे एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
अतिक्रमण हटाने गई टीम का दुकानदारों ने किया विरोध, जमकर हुई नोकझोंक - दुकानदारों की एसडीएम से हुई नोकझोंक
अलीगढ़ जनपद के इगलास कस्बे में अवैध अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम का लोगों ने जमकर विरोध किया. इस दौरान दुकानदारों ने बाजार बंद कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
व्यापारियों का आरोप है कि प्रशानसन द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. आक्रोशित व्यापारियों का कहना है कि हर बार प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों को परेशान करते हैं. बार-बार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़फोड़ की जाती है. जिसके कारण दुकानदारों को काफी समस्या हो रही है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि तोड़फोड़ करने के बाद नाली और सड़क नहीं बनाई जाती है. एसडीएम कुलदेव सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने से पहले लोगों से सुझाव मांगा गया था.
अतिक्रमण हटाने को लेकर किसी भी व्यक्ति ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी. रोडवेज बस स्टैंड पर लगने वाले जाम को देखते हुए बाजार में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया था. इस दौरान लोगों ने इसका विरोध किया है. अब बाजार के लोग खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने की बात कह रहे हैं, इसके लिए लोगों ने समय मांगा है.