अलीगढ़:टायर पंचर बनाने वाले युवक के दुकान में रखा कंप्रेशर उसके लिए काल बन गया. इस दुकान से परिवार की रोजी-रोटी चलती थी. कंप्रेशर फटने से दुकान के परखच्चे उड़ गए. धमाका इतना तेज हुआ कि आसपास के दुकानदारों में खलबली मच गई.
घटना थाना क्वार्सी के मंजूरगढ़ी इलाके की है जहां आज सुबह मुकीम ने दुकान खोलकर काम शुरु किया. हालांकि कुछ देर बाद ही कंप्रेशर फटने से मुकीम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक किशोर घटना में घायल हो गया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अलीगढ़ में कंप्रेशर फटने से दुकानदार की मौत, एक घायल दरअसल, टायरों में हवा भरने के लिए कंप्रेशर का उपायोग किया जाता है. मुकीन ने भी चार साल पहले कंप्रेशर लगवाया था. कुछ दिन से कंप्रेशर लीक कर रहा था. आज जब कंप्रेशर में हवा ज्यादा भर गई तो यह अचानक फट गया. धमाका इतना तेज था कि दुकान के परखच्चे उड़ गये. इसमें मुकीम गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया.
अलीगढ़ में कंप्रेशर फटने से दुकानदार की मौत, एक घायल यह भी पढ़ें :असामाजिक तत्वों ने मंदिर में मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी तो वो भी मौके पर पहुंचे. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय अबरार ने बताया कि कंप्रेशर लीक कर रहा था. जब हवा कंप्रेसर में ज्यादा लोड हो गई तो दिक्कत पैदा करने लगी. वहीं, काम कर रहे मुकीम जब ठीक करने के लिए गया तो अचानक कंप्रेशर फट गया.
अलीगढ़ में कंप्रेशर फटने से दुकानदार की मौत, एक घायल मुकीम टायर पंचर जोड़ने का काम करता था. वहीं, एक किशोरी भी घटना की चपेट में आ गई. उसे निजी अस्पताल ले भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पांडे ने बताया कि कंप्रेशर पटने से हादसा हुआ है.