उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: भाजपा विधायक का कुर्ता फाड़ने वाले सस्पेंड थानाध्यक्ष बहाल - भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी

अलीगढ़ में बीजेपी विधायक से थाने में मारपीट करने वाले थानाध्यक्ष को क्लीनचिट मिल गई है. आरोपी थानाध्यक्ष को बहाल कर दिया गया है.

भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी.
भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी.

By

Published : Sep 19, 2020, 10:07 AM IST

अलीगढ़: जिले में पिछले माह भाजपा विधायक का कुर्ता फाड़ने वाले सस्पेंड गोंडा थानाध्यक्ष को क्लीनचिट मिल गई है. आरोपी थानाध्यक्ष को बहाल कर दिया गया है. हालांकि बहाल थानाध्यक्ष को अभी किसी थाने का चार्ज नहीं दिया गया है.


भाजपा के इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी पार्टी कार्यकर्ता के साथ 12 अगस्त 2020 को एक झगड़े के मामले में गोंडा थाने में बातचीत करने पहुंचे थे. इसी दौरान थानाध्यक्ष अनुज सैनी व भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी के बीच कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते दोनों में विवाद बढ़ गया. नौबत हाथापाई तक आ गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. जिसके बाद भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी ने थानाध्यक्ष अनुज सैनी पर मारपीट कर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया था.

इस घटना को लेकर अलीगढ़ के सभी विधायक और सांसद एक होकर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. वहीं इस मामले को शासन ने भी गंभीरता से लिया और थाना गोंडा के प्रभारी अनुज सैनी को निलंबित करते हुए एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा का तबादला कर दिया था. मामले की जांच तत्कालीन आईजी दीपक रतन को सौंपी गई थी.


हालांकि आईजी दीपक रतन ने शासन को रिपोर्ट भेज दी थी. दीपक रतन की रिपोर्ट पर शासन में मंथन हुआ. रिपोर्ट के आधार पर ही थानाध्यक्ष अनुज सैनी को क्लीन चिट देते हुए बहाल किया गया है. निलंबित थाना प्रभारी की बहाली को लेकर अब राजनीतिक चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details