अलीगढ़: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को अलीगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान शिवपाल यादव महेशपुर तिराहे के पास होटल के उद्घाटन पर सभा को भी संबोधित किया. शिवपाल यादव 2022 यूपी के विधानसभा चुनाव की तैयारियों की ताल ठोकतें नजर आएं. इस दौरान उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं और उनका पूरा मंत्रिमंडल झूठ बोलता है. इसके साथ ही संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठ बोलते हैं. यह मूर्ति को दूध पिला देते हैं और पूरे देश को मूर्ख बना देते है. जब चुनाव आएगा तो मंदिर-मस्जिद का मुद्दा चला देंगे."
'गठबंधन की बनेगी सरकार'
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि "प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है और यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में जो हम गठबंधन बनाएंगें. उसकी सरकार बनेगी और जब सरकार बनेगी तो किसानों को सम्मान देंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा कानून बनाएंगे जो बेरोजगार परिवार हैं उनमें एक बेटा या बेटी को नौकरी देने का जिम्मा उठाएंगे. किसानों, गरीब व्यापारियों को सस्ता लोन कम ब्याज पर दिया जाएगा. सस्ती बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा कि किसानों और बुनकर लोगों को फ्री बिजली मिलेगी."