उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हम जिस गठबंधन में होंगे, उसकी बनेगी सरकार : शिवपाल यादव - UP assembly election 2022

अलीगढ़ पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने महेशपुर तिराहे के पास एक सभा को भी संबोधित किया.

Shivpal Yadav
शिवपाल यादव

By

Published : Feb 4, 2021, 10:22 PM IST

अलीगढ़: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को अलीगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान शिवपाल यादव महेशपुर तिराहे के पास होटल के उद्घाटन पर सभा को भी संबोधित किया. शिवपाल यादव 2022 यूपी के विधानसभा चुनाव की तैयारियों की ताल ठोकतें नजर आएं. इस दौरान उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं और उनका पूरा मंत्रिमंडल झूठ बोलता है. इसके साथ ही संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठ बोलते हैं. यह मूर्ति को दूध पिला देते हैं और पूरे देश को मूर्ख बना देते है. जब चुनाव आएगा तो मंदिर-मस्जिद का मुद्दा चला देंगे."

'गठबंधन की बनेगी सरकार'

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि "प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है और यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में जो हम गठबंधन बनाएंगें. उसकी सरकार बनेगी और जब सरकार बनेगी तो किसानों को सम्मान देंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा कानून बनाएंगे जो बेरोजगार परिवार हैं उनमें एक बेटा या बेटी को नौकरी देने का जिम्मा उठाएंगे. किसानों, गरीब व्यापारियों को सस्ता लोन कम ब्याज पर दिया जाएगा. सस्ती बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा कि किसानों और बुनकर लोगों को फ्री बिजली मिलेगी."

शिवपाल यादव पूरी तरह से भाजपा पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा, "केवल 10 - 11 पूजी पतियों को ही इन्होंने लाभ पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि मंदिर तो ऐसे ही बन जाता. कटोरा लेकर गांव-गांव जाने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि मेरे पास भी चंदे के लिए संदेशा आया था. हमारे पास जो आएगा. वह खाली हाथ नहीं जाएगा. पैसे की कोई कमी नहीं है. मंदिर बनाने के लिए मना नहीं कर रहे हैं."


'मंदिर के लिए चंदा लेने कोई नहीं आया'

शिवपाल यादव ने कहा कि "गरीब की शादी में जाते हैं तो लिफाफा देते हैं और मंदिर के लिए भी चंदा देंगे. उन्होंने कहा हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है. मंदिर के साथ गुरुद्वारा, गिरजाघर, मस्जिद वालों को भी पैसा देंगे. सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए." हालांकि शिवपाल यादव ने कहा कि "मैं 1100 या 2100 रुपये दें देता, लेकिन मेरे पास कोई चंदा लेने नहीं आया." सभा के दौरान शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा, "लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और जितने भी सरकारी नौकर है या बड़ी-बड़ी कुर्सी पर बैठने वाले है, जिन्हें वेतन,गाड़ियां, बंगले भी मिलते हैं. यह सब सरकार के नौकर है. मालिक जनता है. इसलिए जनता को सम्मान मिलना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details