शामली :जिले के कैराना कस्बे में एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ताओं ने मोहल्ला पीरजादगान में शोक सभा का आयोजन किया. शोक सभा में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ हत्याकांड की कठोर शब्दों में निंदा की. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकार से मासूम को इंसाफ दिलाने की मांग की और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.
अलीगढ़ हत्याकांड से शोक में डूबा शामली, एनएसयूआई ने मासूम की लिए मांगा इंसाफ - shamli news
अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में 31 मई को हुई मासूम बच्ची की हत्या के बाद पूरा देश न्याय मांग रहा है. शामली जनपद में भी एनएसयूआई ने हत्याकांड की निंदा करते हुए मासूम को श्रद्धांजलि दी.
अलीगढ़ हत्याकांड का विरोध करते एन.एस.यू.आई कार्यकर्ता
इंसाफ मांग रही बेटियां
- एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने तख्ती और बैनर के माध्यम से अलीगढ़ हत्याकांड का विरोध किया.
- एनएसयूआई के जिला प्रभारी शमून उस्मानी ने कहा कि'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'का नारा देने वाली भाजपा सरकार को मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
- एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर मासूम बच्ची को श्रद्धांजलि दी.