अलीगढ़: जिले में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. सौतेले पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोपी सौतेले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया है. किशोरी की मां की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र की है.
दरअसल, थाना क्वार्सी क्षेत्र में 7 जुलाई की रात्रि को सौतेले पिता ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था. घटना के समय किशोरी की मां ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने किशोरी की मां को भी डंडा मारकर घायल कर दिया था. जिसकी शिकायत खुद किशोरी की मां ने थाने में जाकर की थी.