अलीगढ़ःजनपद हरदुआगंज थाना क्षेत्र में स्कूल की ड्रेस पहने एक छात्र का शव माछुआ नहर में दिखने से सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव नहर से बाहर निकाला. बच्चे की यूनिफॉर्म के साथ बेल्ट पर एसआर इंटरनेशनल स्कूल पंडरावल बुलंदशहर लिखा था. जिसके बाद पुलिस बच्चे की शिनाख्त में जुट गई.
जानकारी के अनुसार हरदुआगंज थाना क्षेत्र की नहर में आज सुबह माछुआ नहर में एक स्कूल की ड्रेस पहने छात्र का शव दिखने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव नहर से निकलवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. बच्चे के यूनीफॉर्म पर लगे बेल्ट से पुलिस ने छात्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है.
छात्र की पहचान बुलन्दशहर के स्थित पंडरावल इलाके के हर्ष के रुप में की गई है. छात्र हर्ष एक दिन पहले स्कूल गया था. जहां से वह लापता हो गया था. छात्र का स्कूली बैग क्लास रूम में ही मिला था. वहीं आज रविवार को हर्ष का शव अलीगढ़ के मछुआ नहर में मिला है. इसके बाद अलीगढ़ की पुलिस ने बुलंदशहर पुलिस से संपर्क कर छात्र के शव मिलने की जानकारी दी है.