अलीगढ़:जनपद में गुरुवार को एक युवती समेत सात लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस बात की पुष्टि सीएमओ अलीगढ़ ने की है. जेएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या ज्यादा होने की कारण 300 नमूने जांच के लिये किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजे गये हैं. जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 112 हो गई है. इनमें से 9 की मौत हो चुकी है. वहीं 54 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
अलीगढ़: कोरोना के सात नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 112 हुई - डीएम चन्द्र भूषण सिंह
यूपी के अलीगढ़ में सात और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 112 हो गई है. इनमें से 9 की मौत हो चुकी है. वहीं 54 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
कोविड अस्पताल.
डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडीकल कॉलेज से सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इनमें एक महिला और 6 पुरूष शामिल हैं. मरीजों के आवास क्षेत्र को सील कर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
डीएम ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें. अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें. यदि कोई भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है, तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें.