उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : 50 साल पुराने विवाद का एक दिन में हुआ निपटारा, जानें माजरा - टीम

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एसडीएम ने रास्ते के 50 साल पुराने विवाद का निपटारा कर दिया. साथ ही उन्होंने रास्ते के निर्माण के लिए टीम भी गठित कर दी है.

रास्ते की जमीन की पैमाइश करती राजस्व विभाग की टीम.
रास्ते की जमीन की पैमाइश करती राजस्व विभाग की टीम.

By

Published : Nov 12, 2020, 9:13 PM IST

अलीगढ़ : जिले में एसडीएम ने रास्ते के 50 साल पुराने विवाद का गुरुवार को निपटारा कर दिया. यह विवाद शेखूपुर और खरई गांव के बीच का था. रास्ते के विवाद के चलते स्थानीय लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था. एसडीएम ने बताया कि अनीता यादव ने बताया कि कोल तहसील में भूमि विवाद की समस्या का निपटारा किया जा रहा है.

50 साल से बंद था रास्ता
अलीगढ़ में कोल तहसील की एसडीएम अनीता यादव के नेतृत्व में गुरुवार को तहसील की टीम ने गांव शेखूपुर का निरीक्षण किया. यहां दूसरे गांव खरई को लेकर पिछले 50 सालों से रास्ते का विवाद था. यह रास्ता 50 सालों से बंद था. इस कारण गांव शेखूपुर और खरई के किसानों के बीच विवाद रहता था. संयुक्त राजस्व टीम ने पैमाइश कर विकास विभाग से मिट्टी डालने का काम पूरा करा दिया. इस मौके पर राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक जवां और लेखपाल श्याम बाबू शर्मा मौजूद रहे.

ये बोलीं एसडीएम

ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम कोल अनिता यादव ने बताया कि शेखूपुर और खरई के मध्य 50 साल पुराने विवाद की शिकायत मिली थी. इसका मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया. उस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता न होने से उन्हें कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details