उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU हॉस्टल में परोसा गया कीड़े वाला खाना, कुलपति आवास पर छात्रों ने किया हंगामा - छात्रों को परोसा गया कीड़ा पड़ा खाना

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक हॉस्टल में कीड़े वाला खाना परोसने का मामला सामना आया है. छात्रों ने एएमयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर जांच की मांग की है.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 7:29 AM IST

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एसएस नॉर्थ हॉल के छात्रों ने कुलपति आवास पर किया प्रदर्शन.

अलीगढ़: AMU के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों मरीजों के खाने में कीड़े मिले थे. इसको लेकर खूब विवाद हुआ था. वहीं, शुक्रवार को एएमयू के हॉस्टल एसएस नॉर्थ हॉल में छात्रों को कीड़ा पड़ा खाना परोस दिया गया, जिससे छात्र आक्रोशित हो गए है. छात्रों ने देर रात तक कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि एएमयू प्रशासन छात्रों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है. हॉस्टल में बार-बार लापरवाही की जा रही है. बार-बार भोजन के नाम पर कीड़े परोसे जा रहे हैं.

बता दें कि इस मामले को लेकर शुक्रवार रात आक्रोशित छात्र कुलपति आवास के बाहर इकट्ठा हो गए. वो अपने साथ हॉस्टल में परोसे गए खाने को लेकर पहुंचे, जिसमें रसगुल्ला और चावल था. उसमें कीड़े घूम रहे थे. छात्रों ने कहा कि एएमयू प्रशासन बार-बार उन्हें खाने के नाम पर कीड़े परोस रहा है. आखिर कब तक छात्रों को कीड़े युक्त खाना खिलाया जाएगा. छात्रों ने कुलपति से जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. छात्र राशिद सलीम ने खाने की गुणवत्ता को ठीक करने के साथ ही इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान की भी मांग की.

गौरतलब है कि इससे पहले एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मरीजों को परोसे गए खाने में कीड़े मिले थे. अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच एएमयू के हॉस्टल में कीड़े मिलने की खबर एएमयू प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ेंःWatch Video: शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चे को टेबल याद नहीं करने पर दूसरे बच्चों से लगवाए चाटें, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details