अलीगढ़: AMU के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों मरीजों के खाने में कीड़े मिले थे. इसको लेकर खूब विवाद हुआ था. वहीं, शुक्रवार को एएमयू के हॉस्टल एसएस नॉर्थ हॉल में छात्रों को कीड़ा पड़ा खाना परोस दिया गया, जिससे छात्र आक्रोशित हो गए है. छात्रों ने देर रात तक कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि एएमयू प्रशासन छात्रों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है. हॉस्टल में बार-बार लापरवाही की जा रही है. बार-बार भोजन के नाम पर कीड़े परोसे जा रहे हैं.
बता दें कि इस मामले को लेकर शुक्रवार रात आक्रोशित छात्र कुलपति आवास के बाहर इकट्ठा हो गए. वो अपने साथ हॉस्टल में परोसे गए खाने को लेकर पहुंचे, जिसमें रसगुल्ला और चावल था. उसमें कीड़े घूम रहे थे. छात्रों ने कहा कि एएमयू प्रशासन बार-बार उन्हें खाने के नाम पर कीड़े परोस रहा है. आखिर कब तक छात्रों को कीड़े युक्त खाना खिलाया जाएगा. छात्रों ने कुलपति से जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. छात्र राशिद सलीम ने खाने की गुणवत्ता को ठीक करने के साथ ही इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान की भी मांग की.