उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में 10 जगहों पर लगे पर्यावरण सेंसर, चौराहों पर प्रदूषण की मिलेगी जानकारी - information about pollution

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में वायु प्रदूषण को लेकर नगर निगम संजीदा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर के 10 स्थानों पर प्रदूषण की स्थिति जानने के लिए पर्यावरण सेंसर लगाया गया है. इससे वायु प्रदूषण के साथ ही हवा की गुणवत्ता की भी जानकारी लोगों को मिलती रहेगी.

प्रदूषण की स्थिति जानने के लिए लगाया गया है सेंसर.
प्रदूषण की स्थिति जानने के लिए लगाया गया है सेंसर.

By

Published : Oct 15, 2020, 8:42 PM IST

अलीगढ़: शहर के चौराहों पर जल्द ही वायु प्रदूषण की सटीक जानकारी मिलेगी. शहर के किस चौराहे पर कितना वायु प्रदूषण है, इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. शहर में वायु प्रदूषण मापने के लिए ट्रैफिक पोलों पर सेंसर लगाया जा रहा है. शहर के 10 चौराहों पर सेंसर लगाने का काम पूरा हो चुका है. इसके साथ ही अन्य चौराहों पर भी सेंसर लगाने का काम जारी है. चौराहों पर लगी एलईडी व कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में वायु प्रदूषण के विभिन्न पैरामीटर दिखाई देंगे. अभी तक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आवासीय क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता मापता है. अब यह काम स्मार्ट सिटी के तहत हो रहा है.

प्रदूषण की स्थिति जानने के लिए लगाया गया है सेंसर.

अलीगढ़ शहर के चौराहों पर वायु प्रदूषण मापने के लिए सेंसर लगाए जाने का काम तेजी से किया जा रहा है. ताकि वायु प्रदूषण के बारे में लोगों को सटीक जानकारी मिल सके. शहर की आबोहवा के बारे में लोगों को आसान तरीके से जानकारी मिलेगी. 10 जगहों पर पर्यावरण सेंसर लगाया गया है. हालांकि पहले ट्रैफिक लाइटों को लगाया गया. अब उनके पोलों पर सेंसर लगाए जाने का काम किया जा रहा है. सेंसर आसपास की हवा को खींचेगा और ऑटोमेटिक वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी दिखायेगा. कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम पर जानकारी आने के बाद इसको एलईडी पर भी दिखाया जाएगा. प्रत्येक चौराहे पर पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा की जानकारी मिलेगी. शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या से लगातार वायु प्रदूषण में इजाफा हो रहा है. अभी तक शहर में प्रदूषण मापने का कोई ठोस इंतजाम नहीं था.

वायु प्रदूषण के साथ कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, तापमान, नाइट्रोजन, ध्वनि प्रदूषण, पीएम 10 व पीएम 2.5 की जानकारी मिल सकेगी. वहीं शहर में अभी तक तापमान मापने का कोई संयंत्र नहीं लगा था. जिसके कारण गर्मियों और सर्दियों में तापमान की सही जानकारी नहीं मिल पाती थी. नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि वायु प्रदूषण, तापमान, गैस, बारिश, आद्रता समेत कई अन्य पैरामीटर की जानकारी लोगों को पर्यावरण सेंसर से मिलेगी. शहर के किस चौराहे पर कितना वायु और ध्वनि प्रदूषण है. इसकी जानकारी नवंबर माह में लोगों को सुचारू रूप से मिलने लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details