उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवागत डीएम सेल्‍वा कुमारी जे ने संभाला पदभार, कहा-अलीगढ़ जिले की समृद्धि ही प्राथमिकता

अलीगढ़ में नवागत जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने बुधवार को जिला कोषागार में डीएम अलीगढ़ का पदभार ग्रहण किया. डीएम सेल्वा कुमारी की पहचान बेहद ही लगनशील, परिश्रमी एवं कुशल प्रशासनिक अधिकारी के रूप में रही है.

नवागत डीएम सेल्‍वा कुमारी जे ने संभाला पदभार.
नवागत डीएम सेल्‍वा कुमारी जे ने संभाला पदभार.

By

Published : Jul 28, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 2:10 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में नवागत जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने बुधवार को जिला कोषागार में डीएम अलीगढ़ का पदभार संभाला. कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीएम ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर जिले में चलाई जा रही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा. जनसमस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के साथ ही जिले को हर दृष्टि से समृद्ध बनाना ही उनकी प्राथमिकता होगी. नवागत जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने आज जिलाधिकारी अलीगढ़ का पदभार ग्रहण करने के उपरांत कोविड कंट्रोल रूम एवं कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय कोविड कंट्रोल रूम एवं कलेक्ट्रेट में स्थापित पटलों से कार्य की जानकारी की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सख्त प्रशासक के रुप में है पहचान

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी की पहचान बेहद ही लगनशील, परिश्रमी एवं कुशल प्रशासनिक अधिकारी के रूप में रही है. मूल रूप से दक्षिण भारत की रहने वाली सेल्वा कुमारी जे. ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर वाराणसी से प्रशासनिक सेवा की शुरूआत की थी. मुख्य विकास अधिकारी झांसी के पदीय दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करने के उपरान्त बतौर जिला मजिस्ट्रेट पहली तैनाती जनपद कासगंज में रही. एटा, इटावा, फिरोजाबाद, फतेहपुर, कन्नौज और फिर मुजफ्फरनगर में जिला मजिस्ट्रेट के पदीय दायित्वों का निर्वहन करने के उपरान्त शासन के निर्देश पर अलीगढ़ की जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है. प्रदेश में सेल्वा कुमारी की छवि कुशल, ईमानदार एवं सख्त प्रशासक के रूप में जानी जाती है.

कर्मचारियों से चर्चा करती अलीगढ़ डीएम सेल्‍वा कुमारी जे.

अलीगढ़ में पहली महिला जिलाधिकारी की तैनाती

अलीगढ़ में पहली बार जिलाधिकारी के रूप में महिला की तैनाती की गई है. 1937 से लेकर अब तक पुरुष की ही अलीगढ़ में जिलाधिकारी की तैनाती की गई है. 3 अप्रैल 1937 को पहली बार अलीगढ़ में डीएम की तैनाती हुई थी. तब से अब तक 79 पुरुष डीएम यहां रह चुके हैं जिले में 80 व डीएम के रूप में महिला अफसर की पहली बार तैनाती हुई है.

अलीगढ़ में पहली महिला डीएम के रुप में तैनाती के बाद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी के सामने कई चुनौतियां हैं. सांप्रदायिक लिहाज से अलीगढ़ बहुत ही संवेदनशील शहर है. विधानसभा चुनाव भी आने वाले हैं. इसलिए राजनीति के साथ सामाजिक रूप से तालमेल बैठाना जिले में महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शांति व्यवस्था बनाए रखना, कोरोना काल में राजस्व में कमी आई है. जिसे बढ़ाना नये जिलाधिकारी के लिए चुनौतीपूर्ण है. इससे पहले जिलाधिकारी रहे चंद्र भूषण सिंह सोमवार को मुजफ्फरनगर विदा हो गए. उनके जाने के बाद उनके कार्यो की कुछ ने सराहना की. तो वहीं कुछ लोगों ने उनके तबादले पर खुशी जाहिर की.

इसे भी पढे़ं- ट्रेन का कन्फर्म टिकट पास के लिए होगा मान्य: अलीगढ़ डीएम

Last Updated : Jul 28, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details