अलीगढ़:मोहनलाल गौतम राजकीय चिकित्सालय (Mohanlal Gautam Government Hospital aligarh) में गुरुवार को तीमारदार ने सरकारी अस्पताल के सुरक्षाकर्मी पर गर्म चाय फेंक दी, जिससे सुरक्षा कर्मी का हाथ और पेट जल गया. दरअसल मरीजों को देखने के लिए सीएमएस राउंड पर थी. इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने तीमारदार को वार्ड में जाने से रोक दिया. इससे तिलमिलाए तीमारदार ने सुरक्षा कर्मी पर गर्म चाय फेंक दी. इस मामले में सुरक्षाकर्मी ने सीएमएस से थाने में एफआईआर करने के लिए कहा, लेकिन सीएमएस ने पीड़ित को तहरीर खुद थाने में देने के लिए कहा. इससे नाराज अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने हड़ताल कर दी.
मोहनलाल गौतम राजकीय चिकित्सालय में गुरुवार को सीएमएस का दौरा चल रहा था. उसी दौरान मरीज के लिए चाय लेकर तीमारदार चिकित्सालय के वार्ड में आ रहा था तभी उसे सुरक्षा कर्मी ने रोक दिया. सुरक्षाकर्मी ने तीमारदार को बताया कि इस वक्त सीएमएस के साथ डॉक्टरों का दौरा चिकित्सालय में चल रहा है. इस वजह से कुछ देर रुक कर वार्ड में चले जाना. यह बात तीमारदार को नागवार गुजरी. इसी बात को लेकर तीमारदार ने सुरक्षा कर्मी के ऊपर गर्म चाय फेंक दी, जिसकी वजह से सुरक्षा कर्मी का हाथ और पेट जल गए.