उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: बाबरी विध्वंस मामले में फैसला सुनाए जाने को लेकर जिले में सेक्टर स्कीम लागू - अलीगढ़ सेक्टर स्कीम

यूपी के अलीगढ़ जिले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जिले में सेक्टर स्कीम लागू किया गया है. बता दें कि बाबरी मस्जिद ढांचा विध्वंस से संबंधित विचाराधीन वाद में आज कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के मद्देनजर यह व्यवस्था की गई है.

aligarh news
अलीगढ़ में सेक्टर स्कीम लागू.

By

Published : Sep 30, 2020, 6:22 AM IST

अलीगढ़: सीबीआई की विशेष अदालत की लखनऊ बेंच में बाबरी मस्जिद ढांचा विध्वंस से संबंधित विचाराधीन वाद में बुधवार को फैसला सुनाए जाने को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके दृष्टिगत नगर क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारी व मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जिले में सेक्टर स्कीम लागू किया गया है. बुधवार को सुबह आठ बजे से ही सभी की सुरक्षा के मद्देनजर ड्यूटी लगाई गई है.

नगर क्षेत्र में यह सेक्टर स्कीम सुबह से ही लागू होगी. जिले भर में 10 सेक्टर स्टेट बनाए गए हैं, जिसमें पुलिस अधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. सेक्टर पुलिस अधिकारियों को समय से अपने क्षेत्र में पहुंचकर शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे.

वहीं सिटी कंट्रोल रूम अपने स्तर से सभी अधिकारियों को अवगत कराकर ड्यूटी सुनिश्चित करेंगे. देर रात शहर में सेक्टर स्कीम लागू करने की व्यवस्था की गई. स्पेशल सीबीआई कोर्ट लखनऊ बेंच में बाबरी मस्जिद से संबंधित विचाराधीन वाद में कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जाना है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details