अलीगढ़:इंसान में मानवता आज भी जिंदा है. भले ही कुछ लोग मानवीय गुणों के विपरीत काम करते हों. अलीगढ़ के खैर में नहर के किनारे नवजात को कोई फेंक कर गया गया था. नवजात के रोने की आवाज करीब में घास काट रही महिला ने सुनी तो उसने बाइक पर सवार युवक को बताई. धीरे-धीरे बात पुलिस तक पहुंच गई. वहीं खैर तहसील की एसडीएम अंजुम बी. भी गाड़ी से तुरंत मौके पर पहुंच गईं और नहर के किनारे झाड़ियों के बीच मिट्टी में दबे नवजात को सीएचसी भिजवाया.
अलीगढ़: SDM ने लावारिस नवजात की बचाई जान
अलीगढ़ के खैर में नहर के किनारे नवजात को कोई फेंक कर गया गया था. मौके पर पहुंची खैर तहसील की एसडीएम अंजुम बी. ने नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जिससे उस बच्चे की जान बच सकी.
नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के बाद शिशु के चेहरे पर मुस्कान आई. भले ही जन्म देने वाली मां नहर के किनारे फेंक कर चली गई हो. लेकिन नवजात को बचाने के लिये कई लोग सामने आए. यह मामला थाना खैर के गांव गोंदौली नहर पुल के पास का है.
बच्चा अब स्वस्थ है. वहीं उच्च अधिकारियों को इस बारे में जानकारी देते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. चाइल्ड हेल्पलाइन तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी और मलखान सिंह जिला हॉस्पिटल को सूचना दे दी गई है. कानूनी प्रक्रिया फॉलो करते हुए नवजात को सौंप दिया जाएगा. नवजात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी की देखभाल में है.
-खैर अंजुम बी, एसडीएम