उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में भारी बारिश, इन जिलों में अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल - अलीगढ़ में भारी बारिश

यूपी में लगातार भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल बंद रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 9, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 11:00 PM IST

अलीगढ़: यूपी में कई शहरों में लगातार बारिश (heavy rain in aligarh) हो रही है. वहीं, अलीगढ़ में दो दिन से हो रही बारिश के चलते जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों को बंद (Schools closed in aligarh) करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने 10 से 11 अक्टूबर तक अवकाश घोषित कर दिया है. इसके अलावा कई शहरों में भी डीएम ने स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं.

अलीगढ़ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विद्यालय आगामी दो दिनों तक यानी 10 और 11 अक्टूबर को बंद रहेंगे. उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. 12 अक्टूबर को सभी स्कूल यथावत खुलेंगे.

आगरा में भी स्कूल बंद
आगरा में 72 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कक्षा एक से 12 तक के विद्यालय की छुट्टी कर दी गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जिले में 72 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, इसके कारण जलभराव की स्थिति बनने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 11 अक्टूबर तक बारिश होगी. जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी बोर्ड के सहायता और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 10 और 11 अक्टूबर को अवकाश रहेगा. जिले में आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सभी स्कूल प्रधानाचार्य और संचालकों को सुनिश्चित कराने को कहा गया है.डीआईओएस मनोज कुमार ने बताया कि अवकाश की अवधि में शिक्षकों के प्रशिक्षण और अन्य विभागीय कार्य का संपादन किया जाएगा इसलिए उन्हें कार्यालय आना होगा.

मेरठ में बारिश के चलते कल बंद रहेंगे स्कूल

मेरठ में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए 10 अक्टूबर को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. इसको लेकर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने आदेश जारी किया है कि सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड और बेसिक शिक्षा के सभी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे. मौसम विभाग ने 12 अक्टूबर तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है. शिक्षक संगठनों ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों में छुट्‌टी के लिए जिलाधिकारी से मांग की थी. जिसके बाद डीएम दीपक मीणा ने नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

हापुड़ में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल व शिक्षण संस्थान

हापुड़ में भी लगातार बारिश के चलते डीएम ने नर्सरी से इंटर तक के स्कूल बन्द करने के निर्देश दिए है. जिला विद्यालय निरीक्षक पी के उपाध्याय ने जानकारी देते हुए कहा कि नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को 10 अक्टूबर को बंद करने का आदेश दिया गया है.

फर्रुखाबाद में जलभराव के कारण स्कूल बंद

फर्रुखाबाद में लगातार हो रही बरसात से जलभराव समस्या उत्पन्न हो गई. जिसके कारण जिलाधिकारी संजय सिंह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल यादव ने कक्षा 1 से 08 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का 10 अक्टूबर दिन सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है.

कानपुर में भी स्कूल बंद

कानपुर में पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए डीएम ने सोमवार को कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ में भी छुट्टी

लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सोमवार को सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय में अवकाश रहेगा. बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि बारिश के समय सावधानियां बरती जाएं. जो क्षतिग्रस्त इमारतें हैं, उससे दूर रहे और सुरक्षित स्थान पर रहे.

रामपुर में बारिश के चलते स्कूल एक दिन के लिए बंद

रामपुर में पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते आम लोगों का जनजीवन व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश के चलते जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ ने 10 अक्टूबर को रामपुर के सभी स्कूल और सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है.

सीतापुर में सोमवार को सभी स्कूल/कॉलेज रहेंगे बन्द

सीतापुर में बारिश के चलते 10 अक्टूबर को नर्सरी से 12 तक के सभी स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे. वहीं, मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की संभवना के चलते जिला प्रशासन ने स्कूलों को बन्द रखने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें:आगामी 24 घंटे तक भारी बारिश के आसार, 8 अक्टूबर तक स्कूल बंद

Last Updated : Oct 9, 2022, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details