अलीगढ़: अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रविवार रात को एएमयू में हुए बवाल को देखते हुए तत्काल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी. एएमयू के बाद अब शहर में हुए तनाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने शहर में सभी इंटरनेट सेवाएं, सभी सरकारी और निजी स्कूल, डिश केबिल सेवाएं बुधवार तक के लिए बंद कर दी हैं.
CAA को लेकर प्रदर्शन के बाद अलीगढ़, सहारनपुर और संभल में इंटरनेट सेवा आज भी बंद - CAA को लेकर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर प्रदर्शन को देखते हुए अलीगढ़ में सभी स्कूल और इंटरनेट सेवा को बुधवार तक बंद कर दिया गया है. वहीं सहारनपुर और संभल में मंगलवार तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.
स्कूल और इंटरनेट सेवा बुधवार तक बंद.
सोमवार यह प्रदर्शन एएमयू से निकलकर शहर में फैल गया था. एएमयू में हुए बवाल के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं सहारनपुर और संभल में भी प्रदर्शन को देखते हुए कल के बाद आज भी इंटरनेट सेवाएं बद रहेंगी.
ये भी पढ़ें:-आजमगढ़: दिल्ली पुलिस और CAA के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा
Last Updated : Dec 17, 2019, 3:28 PM IST