अलीगढ़: एएमयू (AMU) रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि सभी चयन समितियां और बैठकें 15 मई या अगले आदेश तक रद्द रहेंगी. हालांकि चिकित्सा सेवाएं, स्वच्छता, बिजली, पानी, आवासीय हॉल सेवाएं, केंद्रीय ऑटोमोबाइल कार्यशाला, टेलीफोन विभाग, प्रॉक्टर कार्यालय और कंप्यूटर केंद्र जैसी आवश्यक सेवाओं से जुडे़ सभी कर्मचारी, संबंधित विभागों एवं कार्यालयों के प्रमुख के निर्देशानुसार कार्य करेंगे. यह निर्णय शिक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों के प्रकाश में लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या में आंधी की आफत, मां-बेटे पर गिरी 'मौत की छप्पर'