अलीगढ़: अलीगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन किया. सतीश गौतम को भाजपा ने दोबारा अलीगढ़ से मैदान में उतारा है. नामांकन के दौरान सतीश गौतम के साथ बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, विधायक अनिल पाराशर, संजीव राजा, अनूप बाल्मीकि, राजवीर दिलेर और एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह मौजूद रहे.
भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम जब नामांकन करने के लिए घर निकले तो तस्वीर महल चौराहे पर भाजपा समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे पुलिस को संभालना मुश्किल हो गया. भाजपा समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए तस्वीर महल चौराहे पर की गई बैरिकेडिंग तक पहुंच गए और अंदर घुसने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. फिर भी नामांकन कक्ष के पास दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए.
भाजपा नेताओं के साथ सतीश गौतम. इस दौरान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. वहीं सांसद व भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम इस दौरान माफी मांगते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि जनता हमारी मां-बाप है और मां-बाप से माफी मांगने में कोई हर्ज नहीं है. सांसद सतीश गौतम ने कहा कि भाजपा का सारा संगठन हमारे साथ है.अलीगढ़ लोकसभा सीट जीतकर पीएम मोदी के हाथ को मजबूत करना है.
सतीश गौतम ने कहा कि राष्ट्र धर्म व देश की सुरक्षा पहले है. अलीगढ़ के विकास के साथ ही सबका साथ-सबका विकास करना है और अबकी बार फिर से मोदी सरकार बनानी है. हालांकि सतीश गौतम से जब भी विरोध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सवालों का जवाब नहीं दिया. सूत्रों की मानेतो राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के आवास पर दो दिन पहले कुछ लोगों ने सतीश गौतम को टिकट मिलने पर विरोध जताया था, लेकिन बाद में विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाया-बुझाया गया, जिसके बाद वह राजी हुए.