उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरोपियों ने शौक पूरे करने के लिए वारदात को दिया था अंजाम - sasni gate police station

अलीगढ़ में एक सप्ताह पूर्व हुई युवक की हत्या और लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jan 30, 2021, 9:55 PM IST

अलीगढ़: सासनी गेट थाना क्षेत्र के कृष्णा विहार इलाके में एक सप्ताह पूर्व युवक की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 16 हजार रुपये कैश, 3 मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से युवक का मोबाइल भी बरामद किया है.


तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, सासनी गेट थाना क्षेत्र के कृष्ण विहार कॉलोनी के गली नंबर-3 में 21 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि विकास सक्सेना नामक युवक की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विवेक शर्मा, उसका पड़ोसी योगेश पांडेय और दोस्त मोहित शर्मा ने मिलकर युवक की हत्या की थी. घटना के बाद आरोपी युवक के घर में लूटपाट कर फरार हो गए थे.

सीओ ने दी जानकारी

सीओ प्रशांत कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल, एक घड़ी और एक प्लास्टिक की रस्सी बरामद हुई है. इसी रस्सी के सहारे विकास सक्सेना का गला घोंटा गया था. आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए लूटपाट करना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने पहले विकास सक्सेना की हत्या की और फिर उसके घर में लूटपाट की. पुलिस ने आरोपियों को सासनी गेट क्षेत्र के केपी सोसाइटी के पास से गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details