अलीगढ़: लॉकडाउन के चलते उद्यान विभाग की नर्सरी पर ताले पड़े रहे. नर्सरी में कोई कर्मी कटहल की पौध तैयार करने नहीं आया. अब बरसात से पहले किसानों के लिए कटहल के पौधे तैयार करने की चुनौती उद्यान विभाग के सामने है.
जवाहर उद्यान में इस समय कटहल के बीजों से पौधे तैयार करने की तैयारी चल रही है. करीब दो से तीन हजार कटहल के पौधे तैयार करने के लिए नर्सरी में काम शुरु हो चुका है.
विभाग द्वारा पके कटहल मंगवाकर इसके बीज निकाले गए हैं. विभाग की नर्सरी में ही महिलाकर्मी थैलियों में बीजों का रोपण कर रही हैं. सरकार की योजना के अनुसार ये पौधे किसानों को दिए जाने हैं.
संतोष देवी ने बताया कि पके कटहल से बीज तैयार किया जा रहा है. जून के महीने में ही थैली भरकर पौधे तैयार किए जाते हैं. वहीं जवाहर उद्यान नर्सरी के केयर टेकर रामजी लाल ने बताया अगस्त महीने में किसानों को कटहल के तैयार पौधे दिए जाएंगे. करीब दो से तीन हजार पौधे तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की स्कीम के तहत कटहल के पौधे किसानों को दिए जाएंगे.