उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ मर्डर केस: पंकज श्रीवास्तव पर गिरी गाज, संजीव दीक्षित बने खैर के नए सीओ - transfer of khair co in aligarh

टप्पल में मासूम बच्ची की निर्मम बच्ची की हत्या में एसएसपी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. खैर के सीओ पंकज श्रीवास्तव को हटाकर अतरौली तैनात कर दिया गया. उनकी जगह संजीव दीक्षित को नया सीओ बनाया गया है.

सीओ पंकज श्रीवास्तव का तबादला.

By

Published : Jun 10, 2019, 5:04 PM IST

अलीगढ़: टप्पल बच्ची हत्याकांड में एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. सीओ पंकज श्रीवास्तव को खैर से हटा दिया गया है. उनकी जगह संजीव कुमार दीक्षित नए सीओ बनाए गये हैं. पंकज ने चार दिन से लापता बच्ची के मामले में कार्रवाई नहीं की थी. कूड़े के ढेर में क्षत- विक्षत बच्ची का शव मिला था. परिवार व स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था, जिसके बाद एसएसपी ने इसको संज्ञान में लिया .


पांच पुलिस कर्मियों पर गिर चुकी है गाज

  • सीओ पंकज श्रीवास्तव को खैर से हटा कर अब सीओ अतरौली बनाया गया है.
  • पहले भी पांच पुलिस कर्मियों को लापरवाही में निलंबित किया जा चुका है.
  • अब क्षेत्राधिकारी खैर पंकज को सर्किल से हटाया गया है.
  • पंकज श्रीवास्तव अलीगढ़ में सिविल लाइन, इगलास, गांधी पार्क और खैर इलाके में क्षेत्राधिकारी रह चुके है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details