अलीगढ़ : रामलीला मैदान में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता संगीत सोम ने एक बार फिर जिन्ना पर बयान देकर मामले को गरमा दिया है. वहीं सेना पर राजनीति करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सेना को लेकर कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं. हम सेना के शौर्य की गाथा लोगों को बता रहे हैं.
राजनीति नहीं कर रहे, सेना की शौर्य गाथा बता रहे हैं : संगीत सोम
अलीगढ़ में भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में कहा कि एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हर हाल में हटेगी. वहीं उन्होंने कहा कि सेना को लेकर कोई राजनीति नहीं की जा रही है. हम सेना के शौर्य की गाथा लोगों को बता रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह वही सेना है जो 2014 से पहले शहीद होते थे और सरकार की कमजोरी की वजह से सेना कुछ नहीं कर पाती थी. आज वही सेना घर में घुसकर जवाब देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राजनीति करने का काम विपक्ष कर रही है. वहीं भीम आर्मी के चंद्रशेखर के उत्पीड़न के सवाल पर संगीत सोम ने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लोग चंद्रशेखर का यूज कर रहे हैं और वह राजनीति से प्रेरित बयान दे रहे हैं.
वहीं न्यूजीलैंड में आतंकी घटना की आलोचना करते हुए कहा कि आतंकियों के खिलाफ दुनिया भर के लोग एकजुट हो रहे हैं. जिस तरीके से भारत ने आतंक का जवाब दिया है, उसी तरीके से न्यूजीलैंड को भी जवाब देना चाहिए. वहीं गठबंधन को लेकर भी उन्होंने तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को रोकने के लिए गठबंधन बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन नहीं है बल्कि ठगों का गठबंधन है.