उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ः सपाइयों ने फूंका योगी सरकार का पुतला, हिरासत में लिए 50 लोग - अलीगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं.

सपाइयों ने फूंका योगी सरकार का पुतला.

By

Published : Aug 11, 2019, 11:19 AM IST

अलीगढ़ःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य मौजूदा सरकार में हो रहे अत्याचार, यौन उत्पीड़न, हिंसा और लूट जैसी घटनाओं के खिलाफ विरोध प्रकट करना था. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कलेक्ट्रेट पर भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर दिया.

सपाइयों ने फूंका योगी सरकार का पुतला.

50 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में-

  • जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सपा कार्यकर्ताओं ने टेंट लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
  • सपा कार्यकर्ताओं ने मौजूदा सरकार के शासन काल में हो रहे अत्याचार, यौन शोषण और लूट जैसी घटनाओं का विरोध किया.
  • इस प्रदर्शन के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आह्वान किया था.
  • सपाइयों का आरोप है कि भाजपा शासन काल में प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं.
  • इस दौरान जिला प्रशासन ने भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की थी.

इसे भी पढ़ेंः- अलीगढ़: निलम्बन वापस लेने की मांग पर एएमयू में छात्रों का प्रदर्शन

राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर पूरे प्रदेश में नौ अगस्त का दिन चुना गया था. भाजपा शासन काल में नौजवानों को रोजगार नहीं है. व्यापारी व्यापार छोड़ रहे हैं. महिलाओं की इज्जत तार-तार हो रही है. भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है. थानों के अंदर-बाहर बेइमानी और रिश्वतखोरी का बाजार है. कोई किसी की सुनने वाला नहीं है. शांतिपूर्वक धरना देने का नोटिस हमने पिछले एक हफ्ते से दिया था.
-अशोक यादव, सपा जिलाध्यक्ष

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से धरना देंने का एक ज्ञापन मिला था. उसी के संबंध में सुबह इन्होंने यहां पर टेंट लगवाया जो हटवा दिया गया था. उसके उपरांत इन लोगों ने पुतला फूंकने की कोशिश की. उसी में शांति व्यवस्था भंग की. लगभग 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
-अंजुम बी, नगर मैजिस्ट्रेट द्वितीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details