अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मॉडल के साथ हुए दुष्कर्म का आरोपी सपा नेता कौशल दिवाकर पुलिस की पकड़ से दूर है. उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही हैं. वहीं, आरोपी सपा नेता ने डाक के जरिए एसएसपी और डीआईजी को पत्र लिखकर खुद को निर्दोष बताया है. इस पत्र में सपा नेता ने मॉडल के साथ अपने रिश्ते का उल्लेख भी किया है. सपा नेता ने फोटो और प्रमाण भी भेजे हैं.
सपा नेता ने बताया कि वह अगले महीने मॉडल के साथ शादी करने वाला था. लेकिन, मॉडल उसे धोखा दे रही थी. वह किसी और को डेट कर रही थी. सपा नेता ने बताया कि फिल्म और फोटो शूट के लिए वह मॉडल को मुंबई और छत्तीसगढ़ लेकर गया था. सपा नेता ने आरोप लगाए कि छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर को मॉडल डेट कर रही थी. सपा नेता कौशल दिवाकर ने बताया कि मॉडल को उसकी प्राइवेट लाइफ के बारे में भी सब पता था.
मॉडल से दुष्कर्म के आरोप में सपा नेता ने पुलिस अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि, उन दोनों के बीच संबंध कोई नए नहीं थे. इन संबंधों की जानकारी मॉडल के मोबाइल की चैट, कॉल डिटेल, इंस्टा अकाउंट की डिटेल से निकलवाई जा सकती है. सपा नेता से कब और किस जरूरत पर रुपये दिए गए और मॉडल ने रुपये कब और कैसे मांगे थी. इसकी भी जानकारी निकाली जा सकती है.
इसे भी पढ़े-अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में गवाहों की गवाही पूरी, 20 जुलाई को आएगा फैसला