अलीगढ़ः दोदपुर स्थित सपा कार्यालय पहुंचे अनुराग भदौरिया ने कहा कि हमारी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से है. 2017 से उनकी सरकार है और साढ़े चार साल उत्तर प्रदेश की जनता ने दर्द झेला है. यूपी की जनता परेशान है. इसलिए यूपी की जनता ने तय किया है कि 2022 में भाजपा की विदाई होनी है.
उन्होंने कहा कि यूपी में क्राइम तेजी से बढ़ा है. महिलाओं पर अत्याचार और बच्चों की लगातार मौतें हो रही हैं. सरकार इस पर कोई चर्चा करने को तैयार नहीं है. किसान लगातार धरने पर बैठा है, उस पर कोई चर्चा नहीं है. कोविड-19 से इतनी मौतें हो गईं, उस पर भी कोई चर्चा नहीं हो रही है. सरकार सदन में कहती है कि एक भी व्यक्ति की ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई. यूपी की जनता ने तय किया है कि भाजपा की सरकार को हटाना है, क्योंकि यह सरकार लोगों का सम्मान नहीं कर सकती.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने हर वर्ग को दर्द दिया है. महंगाई से जनता परेशान है. युवा बेरोजगारी से त्रस्त है. कोई भी समाज बीजेपी सरकार से खुश नहीं है. इस कारण इस बार बीजेपी का सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार महंगाई, बेरोजगारी, किसान, महिलाओं पर अत्याचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा.