उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपाइयों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, फूंका पकिस्तान का पुतला - khabar in hindi

अलीगढ़ में समाजवादी छात्र सभा ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला. सपाइयों ने इस दौरान पकिस्तान का पुतला भी फूंका.

फूंका पकिस्तान का पुतला

By

Published : Feb 16, 2019, 5:58 AM IST

अलीगढ़: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में समाजवादी छात्र सभा और यूथ बिग्रेड ने पाकिस्तान का पुतला फूंका. सपाइयों ने पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. वहीं शहर भर में लोगों ने जगह-जगह कैंडल मार्च निकालकर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

सपाइयों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि.


पुलवामा हमले के बाद से देश के लोगों में जहां शहीद परिवारों के लिये संवेदना है तो वहीं पाकिस्तान की ओर से लगातार बढ़ रहे आतंकी हमलों को लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है. आतंकी हमले की शहर में चौतरफा निंदा की जा रही है. लोग जगह-जगह कैंडल मार्च निकालकर शहीद हुये सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है.


हमले के विरोध में समाजवादी छात्र सभा और यूथ बिग्रेड के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी के नेतृत्व में धर्म समाज महाविद्यालय के पाकिस्तान का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए. जिला अध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री से मांग करते हैं. जो उन्होंने वादा किया था एक के बदले 10 सिर लाएंगे. उसे पूरा करें. पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत की है उसको उसी की भाषा में मोदी जी को जवाब देना चाहिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details