अलीगढ़: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. पूर्व सपा विधायक जफर आलम ने प्रेस क्रांन्फेंस में प्रदेश सरकार पर निशाना साधते कहा कि योगी सरकार जनता से मजाक कर रही है. एक तरफ योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू का फरमान जारी कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जहां रात में 11 बजे के बाद भी लोगों की भीड़ जमा रहती है.
समाजवादी पार्टी ने कहा है कि अलीगढ़ प्रशासन ने महोत्सव में व्यापारियों से टेंडर, दुकान, स्टॉल के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है और अब रात में लगने वाली नुमाइश में नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाई जाएगी. समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाया कि क्या रात को 11 बजे के बाद अगर महोत्सव में लोग जाएगें तो क्या उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों के सामने भी अब संकट पैदा हो गया है. क्योंकि नाइट कर्फ्यू से दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जनहित में कोविड-19 को देखते हुए अलीगढ़ महोत्सव को अगर बंद किया जाता है तो इस स्थिति में महोत्सव में व्यापारियों और दुकानदारों का पैसा वापस किया जाएं. नहीं तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने पर विवश होगी.
30 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अलीगढ़ में रैली का कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं. जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ आएगी और इस समय कोरोना वायरस से जनता डरी हुई है. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा है कि अगर अमित शाह की रैली होती है तो काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे. समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने निर्णय किया है कि अगर जिला प्रशासन ने अमित शाह की रैली कराई तो काले झंडे दिखाने का काम करेंगे.