अलीगढ़: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद रविवार दोपहर अलीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने अपने घोषणापत्र के लिए जनता से सुझाव मांगा. कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों की अपेक्षाओं को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा कांग्रेस की मेनिफेस्टो टीम गांव में गोशालाओं के चक्कर लगा रही है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि उनके घोषणापत्र में 5 मुख्य मुद्दे शामिल रहेंगे.
कांग्रेस के मेनिफेस्टो में किसानों की समस्या को दी जाएगी तरजीह : सलमान खुर्शीद - aligarh news
यूपी के अलीगढ़ पहुंचे कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और घोषणापत्र कमेटी के सदस्य सलमान खुर्शीद ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उनके घोषणापत्र में 5 मुख्य मुद्दे शामिल किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए यह भी कहा कि वह राकेश टिकैत के साथ हैं और उनके आंदोलन में हम पूरी मदद करेंगे.
विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. सभी राजनैतिक दल जनता के बीच जाने से पहले मुद्दे तलाश रहे हैं. मेनिफेस्टो तय करने के लिए कांग्रेस की टीम जिलों का दौरा कर रही है. कांग्रेस के घोषणा पत्र को असली रूप देने के लिए सलमान खुर्शीद, सुप्रिया श्रीनेत, विवेक बंसल अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम राकेश टिकैत के साथ पूरी तरह खड़े हैं और उनका सहयोग भी करेंगे. उनके इस आंदोलन के लिए हमसे जो सहयोग चाहिए होगा, उसमें हम उनकी पूरी मदद करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा घोषणा पत्र पांच मुख्य बिंदुओं पर आधारित होगा, जिसमें किसानों की दुर्दशा और गोवंश का रखरखाव किस तरीके से किया जा सकता है, समाज के हर तबके महिलाएं, बच्चे सहित दलित-पिछड़ों का किस तरह उत्थान किया जा सकता है. यह मुख्य बिंदु रहेंगे. इसके साथ ही कोविड-19 से पीड़ित रहे लोगों की किस तरह मदद की जा सकती है, ये भी एक प्रमुख बिंदु है. इन सभी बिंदुओं पर सुझाव लेते हुए प्रियंका गांधी जी को रिपोर्ट दी जाएगी. वही प्रमुख मुद्दों को देखकर मैनिफेस्टो की घोषणा की जाएगी.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बनी घोषणा पत्र कमेटी के सदस्यों का अलीगढ़ आगमन पर कांग्रेस के सैकड़ों समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. घोषणा पत्र कमेटी के सदस्यों ने जनपद भ्रमण करने के बाद एक प्रेसवार्ता की. जिसमें कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और घोषणापत्र कमेटी के सदस्य सलमान खुर्शीद ने इन सब बातों की जानकारी दी.