अलीगढ़:श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत हिंदू गर्व गर्जना सम्मेलन में रविवार को साध्वी प्राची अलीगढ़ के टप्पल के जट्टारी में पहुंचीं. यहां उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. उसके लिए जन-जन को आमंत्रित करने और न्योता देने का कार्यक्रम चल रहा है. इस दौरान उन्होंने बसपा को लेकर कहा कि यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनती जा रही है. कोई मां-बेटे की पार्टी है, कोई बहन-भाई की पार्टी बनती जा रही है. कोई पिता-पुत्र की पार्टी है. तो कोई बुआ-भतीजे की पार्टी बन गई है.
तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत लोकसभा चुनाव 2024 का आगाजःराजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनी है. पूरे हिंदुस्तान के अंदर लोगों को बड़ी खुशी और गर्व महसूस हो रहा है. यह लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज है. उन्होंने कहा कि जो मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़कों से शादी कर रही है, यह अच्छी बात है. क्योंकि, मुस्लिम लड़कियां अपने आप को हिंदू धर्म में सुरक्षित मान रही हैं और वास्तव में वह सुरक्षित हैं.
हिंदू धर्म में मुस्लिम लड़कियां सुरक्षितःउन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में न तो हलाला है और ना ही तीन तलाक. मुस्लिम लड़कियां बिल्कुल सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम लड़कियां अगर हिंदू युवकों से शादी कर रही हैं तो इस पर बहस और डिबेट होनी चाहिए. यह मुस्लिम कोई धर्म नहीं है, संप्रदाय है. राजनीतिक प्रोपेगेंडा करने के लिए मुस्लिम संप्रदाय बनता जा रहा है.
कृष्ण जन्मभूमि का सर्वे भी होकर रहेगाःउन्होंने कहा कि अयोध्या में 500 साल से लड़ाई लड़ रहे थे. यह बहुत बड़ी लड़ाई थी. इसमें मुझे भी जेल भी जाना पड़ा, लेकिन मुझे गर्व है कि श्री राम मंदिर के लिए जेल गई. मुकदमा झेला, ऐसे ही लाखों लोगों ने श्री राम मंदिर के लिए कुर्बानियां दी हैं. वहीं, राम मंदिर बनने के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि की भी बारी है. इसमें घबराने की कोई बात नहीं है. हमने वैज्ञानिक सर्वे की बात की थी. वैज्ञानिक सर्वे की अनुमति मिल गई है. इस बात से बहुत खुश हूं.