उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साध्वी प्राची बोलीं- हिंदू बेटियों को धर्म के कट्टर संस्कार दें धर्मगुरु, तभी रुकेगा लव जिहाद - हिंदू बेटियों को दे कट्टर संस्कार

अलीगढ़ में एक सास्कृतिक कार्यक्रम में साध्वी प्राची शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू बेटियों को धर्म के कट्टर संस्कार दें. तभी लव जिहाद रुकेगा. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि हिंदू धर्म को मिटाने वाले मिट गए. कितने आए और कितने चले गए.

साध्वी प्राची
साध्वी प्राची

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 7:48 PM IST

धर्मगुरु कार्यक्रमों में हिन्दू बेटियों को धर्म के कट्टर संस्कार दें

अलीगढ़:विश्व हिंदू महासंघ द्वारा हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अलीगढ़ के टप्पल में शोभायात्रा भी निकाली गई. वहीं, टप्पल स्थित सत्यवती पैलेस में हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने साधु, संतों और श्रद्धालुओं को संबोधित किया. इस दौरान साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुओं को जगाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसीलिए हिंदू जाग रहा है और हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है.


हिन्दू धर्म को खत्म करने वाले मिट जाएंगे:लव जिहाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक हिंदुस्तान के धर्मगुरु अपनी धार्मिक कथाओं और कार्यक्रमों में हिंदू बेटियों को धर्म के कट्टर संस्कार नहीं देंगे, तब तक लव जिहाद होता रहेगा. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बिन पेंदी के लोटा हैं. कल तक बीजेपी की रबड़ी मलाई बहुत चाट रहे थे. आज हिंदू धर्म में ही कमियां दिखाई देने लगी हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को खत्म करने वाले लोग खुद खत्म हो जाएंगे.

देश हिंदू राष्ट्र घोषित होने वाला है:फायर ब्रांड हिन्दूवादी नेता साध्वी प्राची ने कहा कि जिन लोगों ने हिंदू धर्म को मिटाने का प्रयास किया, वे खुद मिट गए हैं. चाहे वह औरंगजेब हो या बाबर. इन जैसे कितने आए और चले गए. साध्वी प्राची ने आगे कहा कि हिंदू अपनी जाति-पात छोड़कर खुद को हिंदुस्तानी कहें. हिंदुस्तान की रक्षा और सुरक्षा के लिए हमको संकल्प करना होगा. आने वाले समय में देश हिंदू राष्ट्र घोषित होने वाला है, क्योंकि देश का विभाजन जब हुआ तो हिंदुस्तान हमें मिला, हिंदुस्तान हमारा था, हमारा है, हमारा ही रहेगा. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में एक सम्मेलन हुआ . जिसमें कहा गया कि हिंदू धर्म का समूल नाश करना है. लेकिन, हिंदू धर्म को न कोई मिटा पाया है और न ही कोई मिटा सकेगा.


भारत को इंडिया नहीं कहा जाना चाहिए: साध्वी ने कहा कि अमेरिका को अमेरिका कहा जाता है, कोई दूसरा नाम नहीं है. रूस को रूस और जापान को जापान कहा जाता है. तो भारत को भारत ही कहा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अमेरिका, जापान, रूस, इंडोनेशिया को मां नहीं कहा जाता. लेकिन, पूरे विश्व के अंदर केवल हिंदुस्तान ऐसा देश है जिसको भारत मां कहकर पुकारा जाता है. कहीं और ऐसा नहीं कहा जाता है. इस हिन्दुस्तान के अंदर भारतवंश सृष्टि के आरंभ से रहा और अंत तक रहेगा, यही सनातन है. इसको न कोई मिटा पाया है, न कोई मिटा पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details