अलीगढ़ :जिले में प्रत्याशियों ने निकाय चुनाव में फतह हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. जमालपुर इलाके में दो दिन पहले सपा से पार्षद प्रत्याशी आदिल खान लोगों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उनके समर्थकों ने आदिल खान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. आरोप लगाया गया कि पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी की जा रही थी. हालांकि पुलिस जांच में यह आरोप सही नहीं पाया गया. पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है.
सीओ तृतीय शिवप्रकाश सिंह ने बताया कि दो दिन पहले शहर के सिविल लाइन थाना इलाके के जमालपुर स्थित एक दुकान पर समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी आदिल खान पहुंचे थे. इस दौरान उनके समर्थक भी साथ थे. आदिल दुकान के अंदर थे जबकि समर्थक बाहर उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. वे आदिल खान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.