उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रूबी खान ने बताया जान को खतरा, सीएम योगी से लगाई सुरक्षा की गुहार - रूबी आसिफ खान

अलीगढ़ में घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान ने सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 6, 2022, 2:19 PM IST

अलीगढ़: घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करने पर रूबी आसिफ खान के खिलाफ फतवा जारी होने के बाद उन्होंने सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी, डीजीपी, एडीजी, डीआईजी समेत एसएसपी को पत्र लिख लिखकर सुरक्षा की मांग की है. रूबी खान ने सीएम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि गणेश प्रतिमा रखने पर उनके खिलाफ कुछ मुल्ला-मौलवी फतवा जारी कर रहे हैं. कुछ अजनबी उनके घर के बाहर चक्कर लगा रहे हैं और बाहर निकलने पर कमेंटबाजी कर रहे हैं. उनके परिवार की जान को खतरा है, सुरक्षा मुहैया किए जाने की मेहरबानी करें.

रूबी खान ने बताया कि उन्होंने बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी से पोर्टल के जरिए शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि मेरी जान को खतरा बढ़ चुका है. जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग है क्योंकि मेरे घर के आस-पास कुछ लोग चक्कर लगा रहे हैं, जिन्हें मैं जानती भी नहीं हूं. उन्होंने कहा कि जब मैं घर से बाहर निकलती हूं तो वो लोग कमेंट बाजी करते हैं. यह देखो हिंदू जा रही है, यह पूजा करती है. इसने घर में मंदिर रख लिया है. ऐसे में मुल्लाओं के फतवे और बयानों के बाद मुझे और पूरे परिवार को जान का खतरा है. इसके चलते मैंने मुख्यमंत्री योगी से शिकायत की है और जिला प्रशासन से सुरक्षा दिए जाने की अपील की है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ लेवाना होटल अग्निकांड: फायर ब्रिगेड की स्पेशल टीम पहुंची, आरोपियों को आज भेजा जाएगा जेल

रूबी खान ने बताया कि कल -तीन घंटे के लिए एक सिपाही भेजा गया था. सिपाही के जाने के थोड़ी देर बाद दो-तीन लोग आकर चक्कर लगाने लगे और घर के आस पास इधर-उधर देखने लगे. फिर आगे जाकर फोन पर बात करने लगे. हम लोगों ने दरवाजे पर जाकर देखा तो वो कोने पर जाकर खड़े हो गए. इसके बाद कहीं चले गए. मेरी बच्ची के पेट में पहले भी गोली लग चुकी है. पहले भी मेरे ऊपर हमला और फायरिंग हो चुकी है. मैं जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रही हूं. मेरी जान को खतरा है. मुझे और मेरे परिवार को कभी भी कुछ भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में कोचिंग सेंटर में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची

ABOUT THE AUTHOR

...view details