उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरटीआई एक्टिविस्ट को मिली जान से मारने की धमकी, भाजपा विधायक और सांसद के खिलाफ उठा रहे हैं मुद्दे

आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव गौतम को जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्होंने भ्रष्टाचार के कई मामलों को लेकर आरटीआई लगा रखी है. उन्होंने कहा कि उनकी कभी भी हत्या हो सकती है.

आरटीआई एक्टिविस्ट
आरटीआई एक्टिविस्ट

By

Published : Jun 17, 2023, 7:25 AM IST

आरटीआई एक्टिविस्ट को मिली जान से मारने की धमकी

अलीगढ़: जिले में आरटीआई एक्टिविस्ट को जान से मारने की धमकी मिल रही है. आरटीआई एक्टिविस्ट ने वीडियो जारी कर जान का खतरा बताया है. दरअसल, भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम ने हाथरस में भाजपा विधायक के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर मुकदमा कर रखा है और वादाखिलाफी को लेकर भाजपा सांसद सतीश गौतम के खिलाफ योगी आदित्यनाथ को शिकायत की है. वहीं, न्यायालय में भी मुकदमा डाल रखा है.

आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने भ्रष्टाचार को लेकर आरटीआई लगा रखी है. जिन के मुकदमे न्यायालय, राज्य सूचना आयोग, केंद्रीय सूचना आयोग में चल रहे हैं. पंडित केशव देव भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कई खुलासे भी कर चुके हैं, जिससे भ्रष्टाचारियों में बौखलाहट है. पंडित केशव देव ने कहा है कि मेरी कभी भी हत्या हो सकती है या षड्यंत्र के तहत झूठे केस में फंसा सकते हैं. थाने में मुकदमा दर्ज करा सकते हैं.

हालांकि, पंडित केशव देव ने हौसला दिखाते हुए कहा कि मेरे मरने के बाद जंग जारी रखना. अगर मुझे कुछ होता है तो मेरे बाद देश के भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. भ्रष्टाचार खत्म करने की मुहिम रुकनी नहीं चाहिए. केशव देव ने कहा कि मेरी बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचनी चाहिए. उन्होंने कहा कि न डरेंगे, न झुकेंगे शहीद हो जाएंगे. लेकिन, भ्रष्टाचार की धमकी से डरेंगे नहीं.

आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव गौतम ने बताया कि षड्यंत्र रचकर के जान से मारने की धमकी और नेताओं के पीछे न पड़ने की धमकी दी जा रही है. लोगों के अलग-अलग नंबरों से अलग-अलग बहाने से फोन कर धमकी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि हाथरस भाजपा विधायक अंजुला सिंह माहौर के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में मुकदमा डाल रखा है. वर्तमान अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम के खिलाफ भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिन्ना प्रकरण को लेकर प्रार्थना पत्र भेजा है और भी कई माफिया के खिलाफ नगर निगम से लेकर विकास प्राधिकरण और कई सरकारी विभागों के कई मुकदमे न्यायालय, राज्य सूचना आयोग और केंद्रीय सूचना आयोग में चल रहे हैं.

पंडित केशव देव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर मेरे साथ कोई भी घटना घटित होती है या किसी झूठे केस में फसाया जाता है. मेरी हत्या होती है तो इसमें भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता और भू माफिया विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारी जिम्मेदार होंगे. पंडित केशव देव ने बताया कि थाने में धमकी को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन, पुलिस कोई सुनवाई नहीं करती है.

यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद के युवक से एक लाख 41 हजार की ठगी, पुलिस और साइबर सेल की सक्रियता में वापस मिली रकम

ABOUT THE AUTHOR

...view details