उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: अवैध रेलवे टिकट कारोबार का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में आरपीएफ की टीम ने अवैध रूप से ई-रेल टिकट बनाने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ई-टिकट बनाने का काम पिछले कई सालों से कर रहे थे. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

etv bharat
अवैध ई-रेल टिकट बनाने वाले आरोपियों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार.

By

Published : Jun 16, 2020, 9:15 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 5:29 PM IST

अलीगढ़: जिले में आरपीएफ ने ई-रेल टिकट का अवैध कारोबार करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी अपनी यूजर आईडी से ई- टिकट बनाने का काम करते थे. दोनों आरोपियों को आरपीएफ ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दोदपुर इलाके से गिरफ्तार किया है.

आरपीएफ ने बताया कि उजेर बेग और मोहम्मद नाजिम अपनी यूजर आईडी से लोगों से ज्यादा पैसा लेकर ई-टिकट बनाने का काम करते थे. आरपीएफ की टीम ने आरोपियों के पास से कई ई-टिकट, नकदी और कंम्यूटर सहित कई अन्य उपकरण बरामद किया है.

अवैध ई-रेल टिकट बनाने वाले आरोपियों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार.

आरोपियों ने बनाई थी 9 यूजर आईडी

आरपीएफ ने सूचना के आधार पर अवैध रूप से ई-रेल टिकट बनाने वाले दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की है. दोनों आरोपी ई-टिकट बनाने के लिए अपनी यूजर आईडी का इस्तेमाल करते थे और इसके लिए दोनों ने 9 यूजर आईडी बना रखी थी. आरोपी ई-टिकट बनाने के लिए लोगों से प्रति टिकट पर 300 रुपये अतिरिक्त पैसा वसूलते थे. आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि मुख्यालय से टिकट की दलाली के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके बाद अभियान चलाकर इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी पिछले कई सालों से ई- टिकट बनाने का अवैध कारोबार कर रहे थे. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

बंद होगा जिले में ई-टिकट का अवैध कारोबार

चमन सिंह तोमर ने बताया कि ई-टिकट के अवैध कारोबार को जिले से खत्म करने के लिए टीम बनाकर अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा साइबर कैफे की दुकानों पर भी तलाशी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से टिकट बनाने के कारोबार को जिले से पूरी तरह से खत्म किया जाएगा.

Last Updated : Jun 16, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details