उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: एएमयू में हो रहा रोलर स्केटिंग हॉकी का आयोजन - aligarh news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एएमयू में तीन दिवसीय रोलर स्केटिंग हॉकी का आयोजन किया जा रहा है. इस चैम्पियनशिप में कुल 29 मैच खेले जाएंगे.

एएमयू में हो रहा रोलर स्केटिंग हॉकी का आयोजन.

By

Published : Oct 12, 2019, 11:51 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय रोलर स्केटिंग हॉकी का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन स्केटिंग ग्रांउड में हो रहा है. आल इंडिया लेवल पर इस चैम्पियनशिप का आयोजन एएमयू ओल्ड ब्वॉयज एसोशियेशन और गेम्स कमेटी करा रही है. इस प्रतियोगिता में एंट्री फीस फ्री है. इस चैम्पियनशिप में देशभर की 13 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता की इनाम राशि एक लाख रुपये से अधिक है, जिसमें बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट प्लेयर का इनाम भी शामिल है. इस खेल में रोलर स्केंटिग फेडरेशन आफ इंडिया के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस चैम्पियनशिप में कुल 29 मैच खेले जाएंगे.

एएमयू में हो रहा रोलर स्केटिंग हॉकी का आयोजन.

रोलर स्केटिंग हॉकी का हो रहा आयोजन

  • एएमयू में स्केटिंग का इतिहास बहुत पुराना है यहां आजादी से पहले यहां रोलर स्केटिंग हाकी खेली जाती थी.
  • एएमयू के ओल्ड ब्वॉयज डॉ. आजम मीर बताते हैं कि 1934 में यहां स्केटिंग की शुरुआत हुई थी और वर्तमान जिमखाना वाले स्थान पर स्केटिंग रिंग हुआ करती थी.
  • वर्तमान रिंग का निर्माण करीब 45 साल पहले हुआ था, यहां से कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं.
  • हाल ही में एएमयू छात्र नईम इंडिया अंडर 19 का कप्तान बनकर विदेशी धरती पर खेलने गया था.
  • डा. आजम मीर ने बताया कि यूपी में ये खेल कम पापुलर है, लेकिन हरियाणा, पंजाब और दक्षिण भारत में इस खेल की ख्याति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details