अलीगढ़: थाना इगलास कस्बा के किला खेड़ा मोहल्ले में मंगलवार को चोरों ने एक रिटायर दरोगा के धर को तब निशाना बनाया जब सारा परिवार एक शादी समारोह में गया हुआ था. रमेश चंद्र पुलिस विभाग से रिटायर दरोगा है. घटना बीती रात सोमवार की है. जब वह अपने पुत्र के साले की सगाई समारोह में परिवार के साथ बहार गए हुए थे. तभी पीछे से चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया और लाखों के माल पर अपना हाथ साफ कर लिया. जिसमें लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण व नगदी शामिल हैं.
अलीगढ़: रिटायर्ड दरोगा के घर का चोरों का धावा, लाखों का माल लेकर हुए हवा - डॉ अरविंद कुमार,एसपी क्राइम
चोरों के बुलंद हौसले की एक और घटना अलीगढ़ से मंगलवार को सामने आई. जहां पुलिस के ही एक रिटायर दरोगा के मकान को शातिरों ने अपना निशाना बनाया और बंद मकान से 1 लाख की नगदी सहित लाखों के जेवरात की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए.
रिटायर्ड दरोगा के घर का चोरों का धावा.
मंगलवार को शादी समारोह से वापस लौटने रमेश चंद्र जब घर के मेन गेट का दरवाजा खुला देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने सूचना 100 नंबर पर दी, सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी. रमेश चंद्र की पत्नी सरोज देवी ने बताया कि घर से लगभग आठ से दस लाख रुपये का सामान जिसमें एक लाख की नगदी, गले का सेट और अन्य सोने के जेवरात चोरी हुए हैं