उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड बेसिक शिक्षा अधिकारी के घर में लूटपाट, लाखों के जेवरात व नकदी लेकर बदमाश फरार - aligarh latest crime news

अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र स्थित एक रिटायर्ड बेसिक शिक्षा अधिकारी के घर में 6 बदमाशों ने लूटपाट की. इस दौरान बदमाशों ने घर में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया. लाखों रुपये के जेवरात समेत करीब 50 हजार रुपये की नकदी लूटकर बदमाश फरार हो गए.

etv bharat
रिटायर्ड बेसिक शिक्षा अधिकारी के घर में लूटपाट

By

Published : Feb 6, 2022, 7:39 AM IST

अलीगढ़: सासनी गेट थाना क्षेत्र के आरके पुरम कॉलोनी में शनिवार देर शाम एक घर में 6 बदमाशों ने धावा बोल दिया. घर में मौजूद सभी लोगों को एक कमरे में बंधक बनाकर तमंचे के बल पर लाखों रुपये के जेवरात समेत करीब 50 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि जिस मकान में बदमाशों ने लूटपाट की वह एक रिटायर्ड बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) का आवास है. कुछ समय पहले उनकी मौत हो चुकी है. वारदात के दौरान घर में बीएसए की पत्नी नेहा सिंह, दो बेटियां और घर पर बच्चे को पढ़ाने आए एक टीचर मौजूद थे. इस दौरान बदमाशों ने घर में मौजूद सभी महिलाओं को एक कमरे में बंधक बना लिया. इसके बाद तमंचे के बल पर करीब 20 तोला सोना और 50 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-फर्जी पुलिस बन वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ दिनदहाड़े लूट

पीड़ित मकान मालिक महिला नेहा सिंह के मुताबिक शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे 6 बदमाश आए थे. वो करीब 20 तोला सोना और 50 हजार रुपये कैश लूटकर ले गए. हालांकि उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की. उनके हाथ में पिस्टल और चाकू थे. उन्होंने सभी को करीब 15-20 मिनट तक एक कमरे में बंधक बनाया था. मामले के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details