अलीगढ़: जिले के थाना देहली गेट में बुधवार रात एक शादी वाले घर पर बदमाशों ने लूट की वारदात (Robbery In Aligarh) को अंजाम दिया. बेटी की शादी के लिए घर के सभी लोग गेस्ट हाउस गए हुए थे. इस दौरान घर में तीन महिलाएं मौजूद थीं, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों घर में घुस आए और 5 लाख नगदी के साथ 20 लाख के गहने अलमारी से निकाल लिये. जब महिलाओं ने विरोध किया, तो उनसे मारपीट कर लुटेरे फरार हो गए. इस दौरान एक आरोपी को आस-पास के लोगों ने पकड़ लिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, पीड़ित पक्ष ने मामले में तहरीर दे दी है. पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
परिजन संजीव ने बताया कि बुधवार देर शाम रामनगर कॉलोनी के निवासी सुरेंद्र कुमार की बेटी मुस्कान की शादी थी. शादी का कार्यक्रम गोंडा रोड स्थित प्रेम राज गेस्ट हाउस में किया गया था. सभी लोग गेस्ट हाउस में शादी की तैयारी में जुटे थे. वहीं, घर पर तीन महिलाएं रुकी थीं. इसी दौरान अज्ञात लुटेरे घर में घुसे और कमरे की अलमारी रखे 5 लाख की नगदी और जेवर लूट लिया. अलमारी में दुल्हन के अलावा शादी में आए हुए रिश्तेदारों के भी सोने-चांदी के आभूषण रखे हुए थे, जो करीब 20 लाख के थे. घर में मौजूद महिलाओं ने जब इनका विरोध किया, तो उन्होंने उनसे मारपीट की और भाग निकले. इस दौरान महिलाओं के शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया.