अलीगढ़: जनपद में चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके तहत थाना गांधी पार्क पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अलीगढ़ में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार - aligarh news
अलीगढ़ में घरों और दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा. चोरी के माल के साथ एक बाल अपचारी समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं.
चोरों के पास से 12 से ज्यादा मोबाइल, एलईडी, लैपटॉप और सेटअप बॉक्स बरामद हुए हैं. ये लोग दिन में गली और मोहल्लों में सामान बेचकर रेकी कर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. एएसपी शुभम पटेल ने बताया शहर में आए दिन घरों और दुकानों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. इसी के मद्देनजर थाना गांधी पार्क पुलिस ने एक बाल अपचारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
एएसपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों के पास से कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल, एलईडी, लैपटॉप समेत अन्य सामान बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.