अलीगढ़:जनपद में जन सेवा केंद्र (Public service center) से नोट बदलवाने के बहाने लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तीनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूट के दो लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त कार और अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किया है. बता दें कि बदमाशों ने शनिवार को थाना गभाना के दोरऊ मोड़ स्थित जन सेवा केंद्र से करीब चार लाख रुपये की लूट की थी.
जानकारी के मुताबिक, 24 सितंबर को दौरऊ मोड जनसेवा केन्द्र संचालक (Mode Public Service Center Director) में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. शिकायत करने वाले रामअवतार कमीशन के आधार पर बदमाश छोटे रुपयों के नोटों के बदले बड़े रुपयों के नोटों की अदला बदली कर देते थे. इसी कड़ी में घटना से पूर्व भी वादी मुकदमा द्वारा कमीशन के आधार पर अभियुक्तों से छोटे रुपयों के नोटों के बदले बडे़ रुपयों के नोटों की बदली की गई थी.
यह भी पढ़ें-वाराणसी का आनंद मंदिर, जिसने भोजपुरी सिनेमा को दोबारा जिंदा कर दिया