अलीगढ़: जिले का एक और परिवार 'लुटेरी दुल्हन' का शिकार हो गया. योजनाबद्ध तरीके से शादी के दो महीने बाद ही दुल्हन घर से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी समेत कीमती कपड़े लेकर रफूचक्कर हो गई. वहीं, अब दुल्हन के परिवार वाले धमकी दे रहे हैं. पीड़ित पक्ष ने दुल्हन सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. यह घटना थाना टप्पल क्षेत्र के गांव घांघौली इलाके की है.
घघौली इलाके के रहने वाले रविंद्र सिंह ने टप्पल पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके बेटे पुष्पेंद्र की शादी 16 मई 2023 को नेहा के साथ हुई थी. नेहा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के गली नंबर 1 के रहने वाले रमेश की बेटी है. यह शादी बिना दान दहेज के हुई थी. गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले राजेश देवी ने शादी करवाई थी. उन्होंने आगे बताया कि शादी के कुछ दिन बाद 16 जुलाई को नेहा घर से करीब 10 ग्राम सोने के आभूषण, 100 ग्राम चांदी की आभूषण, 53600 रुपये नगद और कपड़े लेकर गायब हो गई. जब फोन किया तो झूठे दहेज का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगी. वहीं, जब शादी करवाने वाली राजेश देवी से बात की गई तो वह आठ लाख रुपये की मांग करने लगी.
इसे भी पढ़ें-मथुरा में फिर सामने आया लुटेरी दुल्हनों का कारनामा, जेवर लेकर ऐसे हुईं फरार