अलीगढ़ :जिले में सोमवार को टेंपो और रोडवेड बस की टक्कर हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु अलीगढ़ के खेरेश्वर मंदिर पर लगने वाले सावन के मेले में शामिल होने आ रहे थे. रास्ते में टेंपों की रोडवेज बस से टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि खेरेश्वर मंदिर के पास प्रतिवर्ष सावन के माह में मेला लगता है. मेला के अवसर पर यहां कि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहती है. मंदिर के पास से होकर टेंपो, बस, ई-रिक्शा व अन्य वाहन गुजरते हैं. जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.
आज रोडवेज एक रोडवेज बस दिल्ली से अलीगढ़ बाईपास होते हुए एटा की तरफ जा रही थी. उसी दौरान बस का ब्रेक फेल हो गया. जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई और खेरेश्वर मंदिर के पास पहले एक कैंटर से टकराई उसके बाद यात्रियों से भरे टेंपो में टकरा गई. अनियंत्रित बस की चपेट में दो बाइक सवार भी आ गए, बाद में बस खंभे से टकरा गई.