वोल्वो बस और कैंटर में भिड़ंत, क्षेत्राधिकारी खैर राजू द्विवेदी ने दी जानकारी अलीगढ़: जिले में बुधवार की सुबह वोल्वो बस और कैंटर में भिड़ंत हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. घायलों को जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, थाना टप्पल क्षेत्र के अलीगढ़ - पलवल मार्ग कमाल पुर के पास वोल्वो बस यात्रियों यात्रियों को बाथरूम करने के लिए रोका गया था. इसी दौरान रोड साइड खड़ी वोल्वो बस में अनियंत्रित कैंटर पीछे से घुस गई. जिससे चीखपुकार मच गई. बताया जा रहा है कि सुबह तड़के रोशनी कम थी. जिसके चलते हादसा हुआ. हादसा होते ही घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है.
इसे भी पढ़े-हरदोई में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
सूचना पर पहुंची थाना टप्पल पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ घायलों का ट्रीटमेंट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खैर में चल रहा है. वहीं, जेवर इलाके में भी घायल इलाज के लिए भेजे गए हैं. एक मृतक की पुष्टि अभी नहीं हुई है. मृतक कहां का रहने वाला हैं, इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े तीन बजे के लगभग यह हादसा हुआ है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रोड से हटा दिया गया है.
क्षेत्राधिकारी खैर राजू द्विवेदी ने बताया कि सुबह अलीगढ़ - पलवल मार्ग पर सड़क हादसे की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने 6 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. 2 मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक मृतक व्यक्ति की पहचान की गई है.
यह भी पढ़े-हाथरस में तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, नौ घायल, एक की हालत गंभीर