उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरी करने जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत - अलीगढ़ में दो मजदूरों की मौत

मजदूरी करने जा रहे दो बाइक सवार को ट्रक (truck crushed two laborers) ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.

Etv Bharat
अलीगढ़ में दो मजदूरों की मौत

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 8:48 PM IST

अलीगढ़: रोरावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहकुतुब इलाके में मजदूरी करने जा रहे दो बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुट गई है. ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है.

अलीगढ़- दिल्ली हाईवे पर शाहकुतुब इलाके में एक मीट फैक्ट्री पर मजदूरी करने जा रहे दो बाइक सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे की तत्काल सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है.

इसे भी पढ़े-दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूटी से स्कूल जा रहे सगे भाइयों को स्कूली बस ने रौंदा, दोनों की मौत

मृतक के परिजन तेजपाल का कहना है कि जो यह हादसा हुआ है, उसमें एक चचेरा भाई है. जिसका नाम अभिषेक है. दूसरा उसका साथी कुलदीप है. दोनों एक ही गांव के हैं, यह एक मीट प्लांट में मजदूरी करते हैं. दोनों गांव से ड्यूटी करने जा रहे थे. इस दौरान वह हाइवे पर ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. काफी दिनों से एक साथ ही यह दोनों काम करते थे.
इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फरार चालक की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़े-मिर्जापुर में सवारियों से भरा ऑटो पलटा, एक बुजुर्ग की मौत, तीन सवारियां घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details