अलीगढ़:अलीगढ़ में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री मसूद अहमद ने अपने मुखिया जयंत चौधरी की तुलना मनमोहन सिंह और सुब्रमण्यम स्वामी से कर दी. मंगलवार को वरुणालय गेस्ट हाउस में पार्टी के संकल्प पत्र की घोषणा करने के दौरान उन्होंने अपने मुखिया जयंत चौधरी को देश के बड़े अर्थशास्त्रियों में शुमार किया. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी विदेश से इकोनॉमिक्स पढ़ के आए हैं और देश के बड़े अर्थशास्त्रियों में से एक हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह और सुब्रमण्यम स्वामी से तुलना करने के सवाल पर मसूद अहमद ने कहा कि अगर मैं पीएचडी हूं और किताब नहीं लिखी है तो क्या मैं विद्वान नहीं हूं. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जयंत चौधरी ने लंदन के यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है. उन्होंने आगे कहा कि जयंत चौधरी में निखार आ रहा है. उन्होंने कहा कि यह मेरी राय है कि जयंत चौधरी के आचार, विचार, व्यवहार, मूल्य देखने के बाद कह रहा हूं कि जिस तरीके से लोक संकल्प पत्र तैयार किया गया है और जनता की समस्याओं को करीब से देखा है.
वहीं भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत को राष्ट्रीय लोक दल से जुड़ने के सवाल पर कहा कि टिकैत के परिवार से पुराना संबंध है. किसान आंदोलन एक समस्या को लेकर हुआ था. राकेश टिकैत पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं और अगर वह राष्ट्रीय लोक दल से लड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. रालोद प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने कहा कि किसान आंदोलन में राष्ट्रीय लोक दल ने बहुत बड़ी कुर्बानी दी है. हमने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह को किसान आंदोलन की वजह से खोया है. इस आंदोलन को सजाने, संवारने में हमारे नेता अजित सिंह का बहुत बड़ा रोल था, उन्होंने कहा कि 82 साल की अवस्था में वह लोगों के बीच में संघर्ष करने के लिए निकले थे. कोरोना से ग्रस्त हो गये और बेचारे दुनिया से चले गये. उन्होंने कहा कि इस किसान आंदोलन में हमने अपना नेता खोया है.
वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने के सवाल पर कहा कि मैं जिन्ना का आलोचक हूं. जिन्ना हमारे आइकन नहीं है. हमारे आइकन गांधी, सरदार पटेल, डॉक्टर अंबेडकर, चौधरी चरण सिंह हैं. उन्होंने कहा कि जिन्ना भारतीय जनता पार्टी के दोस्त हैं. इसलिए भारतीय जनता पार्टी के लोग अपनी जेबों में जिन्ना को संभाल कर चलते हैं.