अलीगढ़: इगलास में सपा-आरएलडी की संयुक्त रैली को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बड़ी घोषणा की. जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा किसानों को 6 हजार रुपये देती है, लेकिन अगले साल गठबंधन की सरकार बनी तो वो किसानों को 12 हजार रुपये देंगे. इस दौरान जयंत चौधरी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा आज पीएम मोदी को दिल्ली में नींद नहीं आएगी. पीएम मोदी ने सात सालों में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आय दोगुनी नहीं हुई.
आरएलडी अध्यक्ष ने कहा कि यह किसानों की ताकत है जो पीएम मोदी से माफी मंगवाई है. अगर किसानों से लोहा लोगे तो हार जाओगे. हम किसान विरोधी ताकतों को उखाड़ फेंकेंगे. कहा हमारी सरकार किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को एक लाख रुपये देगी. हंगामा करना मेरा मकसद नहीं जो आग दिल में है वह जलनी चाहिए.
आरएलडी अध्यक्ष ने कहा चौधरी अजीत सिंह आज हमारे बीच नहीं है, यह मेरे लिए बहुत भावुक पल हैं. मुझे विश्वाश है कि कि आप चौधरी साहब की तरह मेरा साथ दोगे. जयंत चौधरी ने कहा अखिलेश जी को आना था, लेकिन वो नहीं आ सके. हम दोनों ने जो हाथ मिलाया है वो पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुराने समीकरण दोहराने के लिए मिलाया है.